बिहार में बाढ़ से मचा हाहाकार, जनजीवन अस्त व्यस्त
“बिहार के 13 जिले बाढ़ की चपेट में हैं अब तक सात तटबंध टूट चुके हैं इस वजह से उन इलाकों में भी बाढ़ का पानी आ गया है जहां बहुत अधिक बारिश नहीं हुई”
01/10/2024 PB शब्द
नेपाल की बाढ़ बिहार में भी तबाही लेकर आयी है। बिहार में बाढ़ से स्थिति विकट हो चुकी है। कोसी नदी का बढ़ा हुआ जलस्तर राज्य में कहर बरपा रहा है। बिहार के 13 जिले बाढ़ की चपेट में हैं।
अब तक सात तटबांध टूट चुके हैं। इस वजह से उन इलाकों में भी बाढ़ का पानी आ गया है जहां बहुत अधिक बारिश नहीं हुई। बिहार में राहत और बचाव अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। बिहार सरकार की सहायता के लिए केन्द्र सरकार ने भी मदद के हाथ आगे बढ़ाये हैं।
तमाम एजेन्सियां एकजुट होकर बचाव और राहत कार्य में लगी हुई है। राज्य में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ की 12 और एसडीआरएफ की 22 टीमें तैनात हैं।
