रणजी मुकाबले में हरियाणा ने बनाए 9 विकेट के नुकसान पर 431 रन
रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप सी के लिए लखनऊ में उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच हो रहे मैच में हरियाणा ने आज दूसरे दिन 9 विकेट के नुकसान पर 431 रन बना लिए हैं। हिमांशु राणा के बाद धीरू सिंह ने शतक पूरा करके 103 रन बनाए। उत्तर प्रदेश की ओर से विपराज निगम और शिवम् शर्मा ने तीन तीन विकेट लिए। 2 विकेट यश दयाल ने लिए और एक विकेट सौरभ कुमार ने लिया।
