राज्यों से

उत्तराखंड: स्कूली बच्चों को कानूनी जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गोष्ठी आयोजित की गई

मसूरी: स्कूली बच्चों के लिए विधिक साक्षरता गोष्ठी

स्कूली बच्चों को कानूनी जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मसूरी के महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विधिक साक्षरता गोष्ठी आयोजित की गई। ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सिविल जज शमशाद अली के नेतृत्व में हुई गोष्ठी में बच्चों को नशे से दूर रहने, सड़क सुरक्षा से जुड़े कानून, शारीरिक-मानसिक उत्पीड़न से जुड़े कानून और कानूनी सहायता जैसे विषयों के बारे में बताया गया। वक्ताओं ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की टोल-फ़्री हेल्पलाइन नंबर 15100 पर कॉल करके तुरंत कानूनी सहायता पाई जा सकती है. इस हेल्पलाइन पर कॉल करने वाले को संबंधित राज्य या ज़िले के प्राधिकरण से जोड़ा जाता है।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन समाज के कमज़ोर वर्गों को मुफ़्त कानूनी सेवाएं देने के लिए किया गया है। इसके अलावा विवादों को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाने के लिए लोक अदालतों का आयोजन करना भी इसका उद्देश्य है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *