कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने आज जोधपुर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई की
“जिलों के पुनर्गठन पर जल्द होगा फैसला, एसआई भर्ती परीक्षा पर विचार जारी: कानून मंत्री जोगाराम पटेल”
कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने आज जोधपुर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई की इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिलों की रिव्यू कमिटी के निर्णय को लेकर कहा कि जिलों को लेकर जल्द ही निर्णय होगा और इसमें जल्द सुभ समाचार मिलेंगे।
जहां तक कुछ जिलों के विरोध प्रदर्शन की बात है जो जिले सही मापदंडो के आधार पर बने है उन लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नही वही जो जिले गलत मापदंडों और राजनीतिक हित के लिए बनाए गए है और उन्होंने गलत तरीके से जिलों का गठन किया और वे जिले मापदंड पर खरे नहीं उतरते उनके मन में शंका और डर है इसलिए वे लोग आमजन की प्रताड़ना से डरने के लिए इस तरह विरोध कर रहे है सरकार जल्द पारदर्शिता तरीके से सरकार इसके निर्णय करेगी।
इसके साथ ही उन्होंने एस आई ही भर्ती परीक्षा को लेकर कहा कि हमारी कमिटी ने सभी पक्षों और अधिकारियों को सुनने के बाद हमारी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौप दी है अब इस पर गंभीरता से विचार कर सही निर्णय लेंगे।
