राज्यों से

देवता जमदग्नि ऋषि कोट भंडार मंदिर की मंदिर कमेटी ने सीपीसी को किया सम्मानित

“मंदिर निर्माण के लिए अनुदान पर सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर का सम्मान, कमेटी ने जताया आभार”

कुल्लू: देवता जमदग्नि ऋषि कोट भंडार मंदिर कोट सयाह की मंदिर कमेटी ने सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर को सम्मानित किया । मंदिर कमेटी के सदस्यों ने इस दौरान मंदिर निर्माण के लिए सरकार द्वारा जारी की गई अनुदान राशि के लिए लिए उनका आभार जताया। साथ ही भविष्य में भी मंदिर निर्माण और इससे संबंधित कार्यों के लिए सहयोग मांगा।

इस मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहिंद्र सिंह और कारदार राजकुमार तथा समस्त सियाह गांव के हरियानों ने कहा कि मंदिर 31 मई 2022 को आग लगने के कारण पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया था। इस दौरान लगभग 2 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मंदिर निर्माण में इसके पश्चात तत्परता दिखाई और 25 लाख रुपए की अनुदान राशि मंदिर निर्माण के लिए प्रदान की। इसके चलते उन्होंने मंदिर कमेटी और प्रदेश सरकार का आभार जताया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *