पीएम मोदी ने काशी से देशवासियों को दी करोड़ों की सौगात
“प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में 6611.18 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे।
उन्होंने काशीवासियों के साथ ही प्रदेश एवं देशवासियों को 6611.18 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर सौगात दी। पीएम मोदी ने कहा कि वाराणसी का सांसद होने के नाते भी मैं जब यहां कि प्रगति देखता हूं तो संतोष होता है।
काशी को शहरी विकास की मॉडर्न सिटी बनाने का सपना तो हम सबने साथ मिलकर देखा है। एक ऐसा शहर जहां विकास भी हो रहा है और विरासत भी संरक्षित हो रही है। पीएम ने इस दौरान कई हवाई अड्डों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
