पूर्व सपा विधायक हाजी रिजवान पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
“पूर्व सपा विधायक हाजी रिजवान पर दोहरी वोटिंग का आरोप, धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज”
कुंदरकी थाना में पूर्व सपा विधायक हाजी रिजवान और उनके परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूर्व विधायक पर मतदाता सूची में एक ही फोटो से दो-दो वोट बनवाने का आरोप लगा है।
यह मुकदमा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला कार्यकारिणी सदस्य शमशाद की तहरीर के आधार पर दर्ज किया गया है।
इस मामले में एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह का कहना है कि इस पूरे मामले में गंभीरता के साथ जांच की जा रही हैं। जांच के दौरान जो भी तथ्य निकल कर सामने आएगा, उसमे आगे की कार्रवाई की जाएगी।
