भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सनातन धर्म को बचाने का काम कर रही है:नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ,कैबिनेट मंत्री
“कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता का रामलीला मंचन में शामिल होने और उपचुनाव पर बड़ा बयान”
कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ने नैनी मे आयोजित 70 वर्षो से रामलीला मंचन कार्यक्रम मे पहुंचकर राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान का आरती उतारी।इस अवसर पर उन्होने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सनातन धर्म को बचाने का काम कर रही है।
अयोध्या मे राम मंदिर का निर्माण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मंत्री योगी आदित्य नाथ कि अगुवाई मे कराया गया। उन्होंने उप चुनाव फूलपुर विधान सभा सपा प्रत्याशी के विरोध पर कहा कि समाजवादी पार्टी मे अंतरकलह है। फूलपुर विधान सभा प्रत्याशी का विरोध सपा कार्यकर्ता ही कर रहे है।
प्रदेश के उप चुनाव के सभी 10 विधान सभाओ कि प्रचंड जीत होंगी, और कांग्रेस, बसपा और सपा कि जमानत जब्त हो जाएगी।
