भारतीय रिजर्व बैंक के लोकपाल एवं भारतीय रिजर्व बैंक की चंडीगढ़ शाखा के मुख्य महा प्रबंधक राजीव द्रिवेदी ने कहा है कि बैंक उपभोक्तओं को आए दिन हो रही साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूक होने और सावधान रहने की ज़रूरत है
“डिजिटल सुरक्षा पर जोर RBI कार्यक्रम में जागरूकता बढ़ाने की पहल”
भारतीय रिजर्व बैंक के लोकपाल एवं भारतीय रिजर्व बैंक की चंडीगढ़ शाखा के मुख्य महा प्रबंधक राजीव द्रिवेदी ने कहा है कि बैंक उपभोक्तओं को आए दिन हो रही साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूक होने और सावधान रहने की ज़रूरत है वे कल चण्डीगढ़ स्थित रिजर्व बैंक लोकपाल कार्यालय द्वारा चण्डीगढ़ प्रेस क्लब के सहयोग से क्लब के सदस्यों के लिए वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों में रिज़र्व बैंक लोकपाल योजना की जानकारी बढ़ाना एवं डिजिटल लेन-देन में धोखाधड़ी से सजग करना था। उन्होंने कहा कि इस धोखाधड़ी का शिकार अधिकतर सम्पन्न वर्ग के लोग, डॉक्टर्स एवं वकील हो रहे हैं।
श्री द्रिवेदी ने प्रतिभागियों को ओटीपी, खाता या कार्ड विवरण, पिन, इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड आदि साझा न करने और सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक किया ।
उन्होंने कहा कि एक तो अज्ञात नंबर वाली फोन कॉल्स उठाने से बचना चाहिए तथा साथ ही ऐसी कॉल्स आने पर शीघ्रातिशीघ्र संबंधित बैंक में शिकायत करनी चाहिए।श्री राजीव द्विवेदी ने बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के ग्राहकों के अधिकारों के साथ-साथ जिम्मेदारियों और कर्तव्यों पर भी प्रकाश डाला। प्रतिभागियों को केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई ‘संचारसारथी’ वेबसाइट के बारे में भी जागरूक किया गया।
