भोपाल- निगम अमले ने करोंद चौराहे से भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल तक की अतिक्रमणों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही
“नगर निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई”
01 /10 /2024 PB शब्द
नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी क्रम में निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले ने करोंद चौराहे से भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल तक किए गए अतिक्रमणों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए ठेले, गुमठी, काउंटर, पान पार्लर, फ्रेम, भवन निर्माण सामग्री सहित अन्य प्रकार की 17 ट्रक सामग्री जप्त की।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन द्वारा अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही सख्ती के साथ करने के निर्देषों के परिपालन में निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले ने सोमवार को करोंद चौराहे से भोपाल मेमोरियल अस्पताल तक सड़क के दोनों ओर फुटपाथों व अन्य स्थानों पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने हेतु बड़ी कार्यवाही की।
निगम अमले ने बड़ी संख्या में ठेले, गुमठी, पान पार्लर, काउंटर, फ्रेम, अस्थायी शेड आदि को हटाया। निगम अमले ने लगभग 7 घण्टे से अधिक समय तक चली कार्यवाही में ठेले, गुमठी, काउंटर, फ्रेम, पान पार्लर, बोर्ड, रेत, गिट्टी सहित 17 ट्रक सामग्री जप्त की और पुनः अतिक्रमण न करने की समझाइष भी दी।
