राजनीति

भोपाल में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश चुनाव प्रबन्ध समिति की बैठक संपन्न हुई

“बीजेपी मुख्यालय में चुनावी तैयारियों की बैठक संपन्न: उपचुनाव, सदस्यता अभियान और कांग्रेस पर निशाना”

बीजेपी मुख्यालय में भाजपा प्रदेश चुनाव प्रबन्ध समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि बैठक में विजयपुर और बुदनी के उपचुनाव की चर्चा हुई, आवश्यक सुझावों के आधार पर पैनल बनकर केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा।

बीजेपी 10 नवंबर से चुनावी अभियान शुरू करने जा रही हैं। बैठक के अलावा सदस्यता अभियान को लेकर कहा कि संगठन महापर्व में सदस्यता अभियान 15 तारीख को पूरा हो रहा है। एमपी बीजेपी के कार्यकर्ताओं की मेहनत से आज और कल में सदस्यता अभियान में इतिहास बनेगा।इसके बाद सक्रिय सदस्यता का काम शुरू होगा।

वही नाराज़ विधायकों से मुलाकात पर वीडी शर्मा ने कहा कि संगठन पद्धति के अनुरूप विधायकों से मिलकर आवश्यक किया है। इस दौरान वीडी शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर भी जमकर निशाना साधा

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *