लखनऊ के विवेक कुमार राय उत्तर प्रदेश ट्रैक साइकिलिंग टीम में चयनित
“राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश की 15 सदस्यीय टीम घोषित, लखनऊ के विवेक कुमार राय को मिली जगह”
उत्तर प्रदेश की 15 सदस्यीय टीम आगामी राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी। टीम में लखनऊ के विवेक कुमार राय को भी जगह मिली है।
उत्तर प्रदेश ट्रैक साइकिलिंग टीम के चयन के लिए ट्रायल गत 20 अक्टूबर को ट्रांस गंगा सिटी के उन्नाव में आयोजित किया गया।
उत्तर प्रदेश साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव आरके गुप्ता ने उत्तर प्रदेश ट्रैक साइकिलिंग टीम की घोषणा करते हुए बताया कि चेन्नई में 15 से 19 नवंबर 2024 तक 76वीं सीनियर, 53वीं जूनियर एवं 39वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप आयोजित होगी।
