बदायूं में तीन दिवसीय 68 वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी एथलेक्टिक्स प्रतियोगिता का हुआ
“बदायूं में स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन समारोह”
बदायूं के स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय 68 वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी एथलेक्टिक्स प्रतियोगिता का गुरुवार की शाम को समापन हो गया।
समापन समारोह बतौर मुख्य अतिथि पहुंची माध्यमिक शिक्षा मंत्री और जिले की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने विजेता और उप विजेता टीम को मेडल शील्ड एवं खेल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि मोदी और योगी सरकार शारीरिक एवं मानसिक विकास को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्टस के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। वहीं प्रभारी मंत्री ने कहा कि आगामी उपचुनाव में उत्तर प्रदेश की 10 में से 10 सीटों पर भाजपा जीत हासिल करेगी।
