कोडरमा: होटल कारोबारी सुखदेव रजक के घर से 1 करोड़ से अधिक नगद बरामद
“झारखंड के कोडरमा के लरियाडीह पंचायत के वृंदा गांव में होटल कारोबारी सुखदेव रजक के घर बीती रात से चल रही छापेमारी संपन्न हो गई है”
झारखंड के कोडरमा के लरियाडीह पंचायत के वृंदा गांव में होटल कारोबारी सुखदेव रजक के घर बीती रात से चल रही छापेमारी संपन्न हो गई है। सुखदेव रजक के घर से 1 करोड़ 7 लाख से अधिक नगद बरामद किया गया।
मामले में सुखदेव रजक के भाई रोहित रजक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
छापेमारी के बाद सुखदेव रजक की दो लग्जरी वाहनों को भी छापेमारी टीम ने जब्त कर लिया ।
पुलिस के मुताबिक अफीम के कारोबार से यह रकम जमा की गई थी। मामले में सुखदेव रजक समेत कई अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
