टीबी के मरीजों की पहचान व इलाज करने में उत्तर प्रदेश 2024 में भी अव्वल
“टीबी मरीजों की पहचान और इलाज में उत्तर प्रदेश का उत्कृष्ट प्रदर्शन, 2024 में भी बना अव्वल”
टीबी के मरीजों की पहचान व इलाज करने में उत्तर प्रदेश 2024 में भी अव्वल रहा है। प्रदेश में पिछले साल साढ़े छह लाख मरीजों के चिन्हिकरण के लक्ष्य के सापेक्ष 6 लाख 73 हजार से अधिक मरीजों की पहचान की गई, जो एक रिकार्ड है।
इन सभी टीबी मरीजों का इलाज शुरू हो चुका है।
राज्य टीबी अधिकारी डॉ शैलेंद्र भटनागर ने बताया कि हर माह की 15 तारीख को चलाये जा रहे एकीकृत निक्षय दिवस, एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान और दस्तक अभियान की मदद से ज्यादा से ज्यादा टीबी के लक्षण वाले मरीजों को खोजने में सफलता मिली है।
उन्होंने बताया कि इस इस समय प्रदेशभर में 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान चलाया जा रहा है।
