बिरहोर टंडा में टीबी मुक्त भारत अभियान
“100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत कटकमसांडी प्रखण्ड के कण्डसार बिरहोर टंडा में कार्यक्रम का आयोजन *50 बिरहोर परिवारों का स्वास्थ्य जाँच किया गया”
100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत कटकमसांडी प्रखण्ड के कण्डसार बिरहोर टंडा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कटकमसांडी सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भूषण राणा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कण्डसार बिरहोर टंडा में रहने वाले 50 बिरहोर परिवारों का स्वास्थ्य जाँच किया गया।
इस क्रम में सभी लोगों का एक्स-रे भी लिया गया और संभावित टीबी रोग की जांच किया गया। एमओआईसी ने कहा कि टीबी एक लाइलाज बीमारी नही है बल्कि सही समय पर जांच व निर्धारित अवधि तथा मात्रा के अनुरूप दवा लेने से इस बीमारी से निजात मिल जाता है। सभी लोगों को इलाज के दौरान पोषक आहार लेना आवश्यक है।
बिरहोर परिवारों को एमओआईसी डॉक्टर भूषण राणा ने कंबल व गर्म कपड़े भी वितरण किया।
