मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में संगम तट पर महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा
“प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया जायजा”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचे। मुख्यमंत्री ने संगम तट पर महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के साथ-साथ विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नंद गोपाल नंदी, मुख्य सचिव मनोज सिंह भी रहे।
मुख्यमंत्री ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में स्थापित अखाड़ों में साधु-संतों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये बनाये गये डिजिटल महाकुंभ अनुभव केन्द्र का उद्घाटन भी किया।
इस केन्द्र में कुंभ की सम्पूर्ण कथा को विषेश डिजिटल तकनीक से दिखाया जायेगा, जिससे श्रद्धालुओं को कुंभ पर्व की वास्तविक अनुभूति होगी।
मुख्यमंत्री ने आज डिजिटल मीडिया सेंटर का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 144 वर्षों के बाद विशेष मुहूर्त में महाकुंभ का साक्षी बनना हमारे लिये गौरव की बात है।
