रायपुर में गौ-मांस बिक्री के आरोप में 6 लोग गिरफ्तार
“गौ-मांस बिक्री का खुलासा, रायपुर में 6 आरोपी गिरफ्तार”
रायपुर पुलिस ने मोमिनपारा इलाके के एक घर से दो सौ छब्बीस किलो से अधिक गौ-मांस बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने पत्रकारवार्ता में बताया कि आठ और नौ जनवरी की रात मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की मोमिनपारा स्थित एक मकान में कुछ व्यक्तियों द्वारा गौमांस की बिक्री की जा रही है। सूचना पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस की टीम को देखकर अन्य कई लोग मौके से भाग निकले।
मौके से समीर मंडल नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। समीर मंडल ने पूछताछ में बताया कि वह खुर्शीद अली, मुंतज़िर हैदर, अशफाक अली, अरमान हैदर और इरशाद कुरैशी के साथ मिलकर गौमांस की बिक्री करता था, जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों की तलाश कर उन्हें भी गिरफ्तार किया।
इस बीच, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश में गौ तस्करी और गौमांस की बिक्री करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि गौमाता की तस्करी करने वाले या तो सुधर जाएं या छत्तीसगढ़ छोड़ दें। ऐसे अपराधियों की प्रदेश में कोई जगह नहीं है
