संविधान गौरव अभियान के छत्तीसगढ़ प्रभारी गुरूप्रकाश पासवान ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
“छत्तीसगढ़ में संविधान गौरव अभियान को लेकर गुरूप्रकाश पासवान की प्रेस कॉन्फ्रेंस”
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और संविधान गौरव अभियान के छत्तीसगढ़ प्रभारी गुरूप्रकाश पासवान ने आज रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा के लिए संविधान सत्ता का साधन नहीं, बल्कि और आस्था और श्रद्धा का केन्द्र है।
उन्होंने बताया कि इस बात को लोगों तक पहुंचाने के लिए पार्टी द्वारा छब्बीस जनवरी तक संविधान गौरव अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें विभिन्न बस्तियों में संपर्क करके भाजपा सरकार के काम के साथ ही बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व और विचारों पर विमर्श किया जाएगा
