आईएमडी के 150 साल: IMD प्रमुख डॉ. महापात्र से डीडी की बातचीत
“भारतीय मौसम विभाग के 150वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मिशन मौसम’ लॉन्च करेंगे। मिशन का उद्देश्य भारत को ‘मौसम-सक्षम’ और ‘जलवायु-स्मार्ट’ राष्ट्र बनाने का है। इस अवसर पर डीडी न्यूज़ संवाददाता ने आईएमडी के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा से बातचीत की”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जनवरी को सुबह 10:30 बजे भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के 150वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वे ‘मिशन मौसम’ की शुरुआत करेंगे, जिसका उद्देश्य भारत को मौसम और जलवायु परिवर्तन के लिए तैयार और स्मार्ट बनाना है।
‘मिशन मौसम’ के तहत नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा, जैसे कि उन्नत मौसम निगरानी, रडार और उपग्रहों का उपयोग, ताकि मौसम और जलवायु के बारे में बेहतर समझ विकसित की जा सके। यह मिशन वायु गुणवत्ता को बेहतर करने और मौसम प्रबंधन में मदद करेगा।
प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में ‘आईएमडी विज़न-2047’ नामक योजना भी जारी करेंगे, जिसमें मौसम पूर्वानुमान और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए योजनाएं शामिल हैं।
आईएमडी के 150 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रमों और कार्यशालाओं में विभाग की पिछले 150 सालों में की गई उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा, और यह भी दिखाया जाएगा कि विभाग ने जलवायु परिवर्तन से लड़ने में कैसे मदद की है।
इस मौके पर डीडी न्यूज़ के संवाददाता ने आईएमडी के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा से बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि अगले कुछ सालों में भारत मौसम और जलवायु के क्षेत्र में कैसे महत्वपूर्ण कदम उठाएगा।
