भारतीय सेना के 9वें ‘वेटरन्स दिवस’ पर पूर्व हवलदार की जानें शौर्य गाथा, दोनों पैर गंवाने के बाद भी अदम्य साहस का दिया परिचय
“भारतीय सेना के 9वें ‘वेटरन्स दिवस’ पर आज पटना जिले के दानापुर में आयोजित शौर्य संवाद और भूतपूर्व सैनिक महारौली में पूर्व हवलदार सच्चिदानंद ठाकुर शामिल हुए। उन्होंने बताया कि सियाचिन ग्लेशियर पर 22 हजार फीट की ऊंचाई पर ड्यूटी करने के दौरान एवलांच आया, जिसके बाद 4 दिन 5 रात तक नंगे पांव चलकर अपनी जान बचाई”
भारतीय सेना के 9वें ‘वेटरन्स दिवस’ पर आज पटना जिले के दानापुर में शौर्य संवाद और भूतपूर्व सैनिक महारौली का भव्य आयोजन हुआ।
इसमें सियाचिन में आए एवलांच में अपने दोनों पैर गंवाने वाले पूर्व हवलदार सच्चिदानंद ठाकुर भी शामिल हुए, जिनका अदम्य साहस और अटूट जज़्बा हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
वे भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के रहने वाले हैं।
