गणतंत्र दिवस पर झांकी पेश करेंगे सरायकेला के कलाकार
“दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में झांकी पेश करेंगे सरायकेला के कलाकार”
नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में सरायकेला की विश्व प्रसिद्ध छऊ नृत्य की झलक मिलने वाली है। सरायकेला के 21 सदस्य कलाकार गुरुवार को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कर्तव्य पथ पर सरायकेला छऊ नृत्य की झांकी पेश करेंगे।
राजकीय कला केंद्र के पूर्व निदेशक गुरु तपन कुमार पटना के नेतृत्व में यह कलाकार 16 जनवरी गुरुवार की सुबह को तेजस एक्सप्रेस से नई दिल्ली रवाना होने वाले हैं।
इसकी जानकारी देते हुए गुरु तपन कुमार पटनायक में कहा कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में नई दिल्ली में झांकी पेश करने वाले कलाकारों का चयन कर लिया गया है ।
इसमें कुल 21 कलाकार भाग लेंगे जिसमें दिलदार अंसारी, कमल महतोस बसंत कुमार, संदीप कुमार, सूरज हेंब्रम, भोलानाथ नंदा, राकेश गागराई, अनूप कुमार रविदास, अभिषेक सिंह मुंडा ,गोमिया गागराई अभिषेक सांडिल ,सुरेश नाग, एंजेल केसरी, कल्पना रविदास, चांदनी हेंब्रम, भारती सांडिल, सुचित्रा सामंत,तनीषा सामंत, लिपिक बारा मुंडा एवं हीरामणि सोय आदि कलाकार तथा वाद्य यंत्र कलाकार भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना होने वाले हैं।
