सक्ती जिले में लोन धोखाधड़ी मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
“फर्जी दस्तावेज बनाकर बैंक धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार”
सक्ती जिले की बाराद्वार पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने वाले सुशील सुमन नामक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का रहने वाला यह आरोपी अपने आपको लोन ऑफिसर बताकर ठगी करता था।
इस मामले में पुलिस, पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इन आरोपियों ने जांजगीर-चाम्पा और सक्ती जिले के करीब डेढ़ सौ लोगों के साथ ठगी की है।
ठगी की शिकायत जैजैपुर थाने में सलनी गांव के एक निवासी ने दर्ज कराई थी।
