उत्तराखंड: चमोली जिले में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान अधिकारियों को दूसरा प्रशिक्षण।
“चमोली जिले में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां, मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण”
उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए आज चमोली जिले में पीठासीन और मतदान अधिकारियों को दूसरा प्रशिक्षण दिया गया। इसमें मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान कार्मिकों को उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों के साथ-साथ निर्वाचन सामग्री के विषय में विस्तार से बताया गया।
उन्हें मतपेटी को खोलने और सील करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। इस दौरान निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात सभी कार्मिकों से डाक मतपत्र से मतदान करने के लिए प्रारूप-9 पर आवेदन भी लिए गए।
पोलिंग बूथों के लिए रवानगी से पूर्व निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात सभी कार्मिक डाक मतपत्र से अपना मतदान करेंगें।
गौरतलब है कि जिले की चार नगर पालिका परिषद और छह नगर पंचायत में बनाए गए कुल 80 पोलिंग बूथों के लिए 103 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं। इनमें 412 कार्मिकों की तैनाती की गई है।
