जौनपुर : ’’संस्कृति उत्सव हेतु 20 जनवरी तक फार्म जमा करे कलाकार
“प्रमुख सचिव उ0प्र0 शासन के पत्र द्वारा उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अन्तर्गत ’’संस्कृति उत्सव-2024-25’’ मनाये जाने सम्बन्धी निर्देश दिये गये है। दिये गये निर्देश के क्रम में गाँव, पंचायत, ब्लाक, तहसील एवं जनपद स्तर के कलाकारों द्वारा उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान का कार्यक्रम सम्पन्न किया जाना है तथा तहसील स्तर पर निर्णायक मण्डल द्वारा चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता जनपद स्तर/मुख्यालय पर किया जाना है”
उक्त संस्कृति उत्सव में गायन क्षेत्र में शास्त्रीय गायन, ख्याल, ध्रुपद, उपशास्त्रीय गायन, ठुमरी, दादरा, चैती, चैता, झूला, होरी, टप्पा, लोक गायन, कजरी, चैती, झूला, बिरहा, आल्ह, निर्गुण, लोकगीत, कव्वाली आदि, सुगम संगीत, गीत गजल, भजन, देशभक्ति गीत एवं अन्य, वादन क्षेत्र – स्वर वाद्य सुषिर वाद्य बांसुरी, शहनाई, हारमोनियम तन्तु वाद्य आदि तथा नृत्य क्षेत्र में- कथक, भरतनाट्यम, ओडिसी, मोहिनीअट्टम तथा अन्य शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, आदि तथा लोक नाट्य क्षेत्र में – नौटंकी, रामलीला, स्वांग, नुक्कड नाटक आदि विधा में प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
जिला सूचना अधिकारी ने जनपद के कलाकारों को अवगत कराया है कि ’’संस्कृति उत्सव हेतु जिला सूचना कार्यालय, जौनपुर से फार्म का प्रोफार्मा प्राप्त कर आफलाइन फार्म भरकर जिला सूचना कार्यालय, जौनपुर में 20 जनवरी 2025 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, अन्य किसी जानकारी के लिए जिला सूचना कार्यालय, जौनपुर में सम्पर्क कर सकते है।
