मिर्जापुर में राम जानकी और लक्ष्मण की 30 करोड़ की मूर्ति के साथ पकड़े गए अभियुक्त
“राम, जानकी और लक्ष्मण की दुर्लभ मूर्ति के साथ मिर्जापुर में गिरफ्तारी”
पुलिस ने 30 करोड़ की अष्टधातु से बनी राम, जानकी और लक्ष्मण की मूर्तियां बरामद कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
14 जनवरी को पड़री थाना क्षेत्र के कठिनई गांव स्थित राम जानकी मंदिर से मूर्तियां चोरी हुई थीं।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मठ के शिष्य बंशीदास ने गद्दी न मिलने की वजह से साजिश रचकर मूर्तियां चोरी कीं।
मूर्तियां हाईमाई पहाड़ी के पीछे छिपाई गई थीं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बोलेरो गाड़ी से मूर्तियां बरामद कीं। गिरफ्तार अभियुक्तों में बंशीदास, लवकुश पाल, मुकेश सोनी और रायबहादुर पाल शामिल हैं।
रायबहादुर सपा युव जन सभा का राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व जिला पंचायत सदस्य रह चुका है।
