रुद्रपुर में चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मियों को दी जानकारी
“चुनाव की तैयारी: रुद्रपुर में तैनात कर्मियों को कर्तव्यों की जानकारी”
ऊधमसिंह नगर जिले में निकाय चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आज पुलिस लाइन रुद्रपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चुनाव ड्यूटी में तैनात सुरक्षा बलों को ब्रीफ किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि सभी सुरक्षा कार्मिकों को उनके दायित्वों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई, ताकि मतदान और मतगणना में कोई भी चूक न हो।
गौरतलब है कि जिले में निकाय क्षेत्रों को 3 सुपर जोन, 23 जोन और 53 सैक्टरों में बांटकर 2 हजार 656 सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। पिंक बूथों पर महिला सुरक्षा कर्मी की तैनाती के साथ ही प्रत्येक थाने में एक-एक क्यूआरटी टीम तैनात की गई है।
