निकाय चुनाव को लेकर देहरादून में हुई ब्रीफिंग
“निकाय चुनाव 2025: देहरादून में मतदान और परिणाम की तिथियों की घोषणा”
निकाय चुनाव के लिए आगामी 23 जनवरी को होने वाले मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आज पुलिस लाइन देहरादून में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस बलों और प्रशासनिक अधिकारियों को ब्रीफ किया।
इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बीच, चुनाव के दृष्टिगत देहरादून जिले को 4 सुपर जोन, 27 जोन, 63 सेक्टरों में बांटा गया है।
इसके अलावा जिले में कुल 4 अर्न्तराज्यीय बैरियर और 13 चेकिंग बैरियर बनाये गये हैं।
