दलदल में फंसने से एक हाथी के बच्चे की मौत
“प्राकृतिक चुनौतियों का शिकार: दलदल में फंसे हाथी के बच्चे ने तोड़ा दम”
रायगढ़ जिले में दलदल में फंसे एक हाथी के बच्चे की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला घरघोड़ा रेंज का है।
घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के पानीखेत के राजस्व विभाग की जमीन में बने मुसबहरी डेम में छोटे हाथी शावक की मौत की खबर से वन विभाग में हड़कंप मच गया है दलदल में फंसकर मरने वाले शावक हांथी की उम्र लगभग 1 से 2 साल बताई जा रही है
