बहराइच में संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा निकाली गई
“संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा मछुआरा समाज के अधिकारों के लिए नई पहल”
बहराइच में निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” के तत्वावधान में “संवैधानिक अधिकार रथयात्रा” निकाली गयी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष-निषाद पार्टी एवं कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद के नेतृत्व में यह यात्रा निकाली गई।
यात्रा में मछुआ समाज के आरक्षण व अन्य लंबित मुद्दों को लेकर शाहकुंभरी देवी शक्तिपीठ, जनपद सहारनपुर से 30 नवंबर से यह यात्रा पूरे देश मे निकल रही है।
मंत्री संजय निषाद ने कहा की यह यात्रा “संवैधानिक अधिकार हेतु प्रदेश के सभी जनपदों की 200 निषाद बाहुल्य विधानसभा होते हुए दिल्ली में समापन करेगी।
