राष्ट्रीय बालिका दिवस
“लड़कियों के अधिकार और शिक्षा पर जागरूकता का दिन”
आज राष्ट्रीय बालिका दिवस है। वर्ष 2008 से मनाये जा रहे इस दिवस का उद्देश्य देश में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक माहौल बनाने में लोगों की भागीदारी बढ़ाना है।
इस अवसर पर प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
भीलवाडा में स्कूली बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया जाएगा। साथ ही कई प्रतियोगिताएं भी होंगी।
हनुमानगढ में राजकीय कन्या महाविद्यालय में सशक्त बिटिया-सशक्त समाज विषय पर समारोह आयोजित किया जाएगा। झालावाड में इस दौरान रैली निकालकर बालिकाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जायेगा।
