राजनीतिराज्यों से

आज उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया गया, उपराष्ट्रपति ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

” 24 जनवरी 2025 को उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है”

वैसे तो उत्तर प्रदेश का गठन 24 जनवरी 1950 को हुआ था लेकिन यूपी का स्थापना दिवस 2017 से मनाया जाने लगा। योगी आदित्यनाथ सरकार ने 2017 से हर साल 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस मनाने का ऐलान किया था।

आज के उत्तर प्रदेश की नींव साल 1902 में यूनाइटेड प्रॉविंस ऑफ आगरा एंड अवध के रूप में पड़ गई थी। तभी से ही इसे शॉर्टकट में यूपी कहा जाने लगा था। आज के समय में उत्तर प्रदेश आर्थिक, राजनैतिक और सांस्क़तिक सभी रूप से भारत के सबसे अहम राज्यों में से एक है।

इसी के तहत उत्तर प्रदेश की गौरवशाली यात्रा और उपलब्धियों को समर्पित उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य शुभारंभ लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में हुआ।

24 से 26 जनवरी तक चलने वाले इस तीन दिवसीय समारोह का उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया. इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के ई-पोर्टल की लॉन्चिंग की गई. इसके साथ ही 25,000 युवा उद्यमियों को उनके उद्यम की स्थापना के लिए ऋण और स्वीकृति पत्र वितरित किए गए. साथ ही प्रदेश छह लोगों को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान प्रदान किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *