ताजा खबरराज्यों से

सोलन : नालागढ़, बद्दी, और सोलन में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

“जिला सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में 76वीं गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने 11 बजे तिरंगा फहरा कर समारोह की शुरुआत की और परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली”

इस अवसर पर पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट्स के छात्रों ने शानदार परेड प्रस्तुति दी। देशभक्ति के जोश से भरे इस आयोजन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य-नाटिकाएं और हिमाचली लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिससे उपस्थित जनसमुदाय का भरपूर मनोरंजन हुआ।

मंत्री राजेश धर्माणी ने अपने भाषण में कहा कि गणतंत्र ने देश के नागरिकों को समानता का अधिकार दिया है और हिमाचल प्रदेश को पर्वतीय विकास का आदर्श बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास को प्राथमिकता दे रही है और सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के लिए कई योजनाएं लागू की जा रही हैं।

हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ और बद्दी में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। बद्दी के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित समारोह में दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और तिरंगा फहराया।

कार्यक्रम में पुलिस जवानों, होमगार्ड के सदस्यों और एनसीसी के बच्चों ने परेड में हिस्सा लिया। इसके अलावा, स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर बीबीएन के सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और स्कूलों के बच्चे भी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *