बिहार: पौराणिक महत्व के ‘अपसढ़ दरियापुर पार्वती’ पर जारी हुआ स्पेशल डाक कवर
” नवादा जिले के वारिसलीगंज में आज ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व के ‘अपसढ़ दरियापुर पार्वती’ पर आधारित स्पेशल डाक कवर जारी किया गया”
नवादा जिले के वारिसलीगंज में आज ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व के ‘अपसढ़ दरियापुर पार्वती’ पर आधारित स्पेशल डाक कवर जारी किया गया।
इसका अनावरण बिहार परिमंडल के मुख्य डाकमहाध्यक्ष अनिल कुमार ने किया।
उन्होंने कहा कि अपसढ़ प्राचीन शिक्षा का केन्द्र रहा है और इसकी प्राचीन शैक्षणिक परंपरा को कायम रखने के लिए नए शिक्षा का केन्द्र खोले जाने की जरूरत है।
इस अवसर पर वारिसलीगंज की विधायक अरुणा देवी, वरिष्ठ साहित्यकार राम रतन प्रसाद सिंह रत्नाकर सहित कई लोग मौजूद रहे।
