बीकानेर : बीएसएफ को मिला देसी हथियार,एक व्यक्ति भी गिरफ्तार
“बीकानेर में बीएसएफ की सफलता: देसी हथियार बरामद, आरोपी गिरफ्तार”
बीकानेर के खाजूवाला में बॉर्डर के नजदीक बीएसएफ को मिला देसी हथियार,एक व्यक्ति भी गिरफ्तार
बीकानेर।
बीकानेर के खाजूवाला में बॉर्डर के नजदीक बीएसएफ ने देसी हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
घटना की सूचना मिलते ही खाजूवाला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।
बॉर्डर इलाके के नजदीक चक 10 बीडी गांव में जरनैल सिंह नाम के व्यक्ति से हथियार बरामद किया गया है।
10 बीडी निवासी जरनैल सिंह पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है।बीएसएफ व पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
