ताजा खबरराज्यों से

बिशुनपुर: सुरक्षाबलों और झांगुर गुट के बीच मुठभेड़, पुलिस को मिली कामयाबी

” गुमला जिला के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के देवरागनी जंगल में जिला बल एवं सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम के साथ आपराधिक संगठन झांगुर गुट के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस को सफलता हासिल हुई”

जिला के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के देवरागनी जंगल में जिला बल एवं सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम के साथ आपराधिक संगठन झांगुर गुट के बीच रविवार की शाम हुई मुठभेड़ में भारी सफलता हासिल हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस को एक एके 47 रायफल,सेमी एक ऑटोमेटिक रायफल, भारी संख्या में एके 47/एसएलआर रायफल की गोली ,मोबाइल ,पीठु बैग तथा दैनिक उपयोग की सामग्री मिली है। 

इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक शम्भु कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि जिला का  कुख्यात अपराधकर्मी झांगुर गुट के मुखिया रामदेव उराँव अपने दस्ता सदस्यों के साथ बिशुनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवरागानी जंगलों के आस-पास भ्रमणशील है। उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु गुमला जिलाबल के सैट टीम, आई०आर०बी०-05 एवं एस०एस०बी०-32 बटालियन द्वारा छापामारी अभियान चलाया जा रहा था ।

उसी क्रम में रविवार को छापामारी दल संध्या में देवरागानी  के क्षेत्र में पहुँची, तब अचानक अपराधकर्मियों के द्वारा सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग किया गया, जिसपर सुरक्षाबलों द्वारा मोर्चा लेकर जवाबी कार्रवाई की गई। सुरक्षाबलों को भारी पड़ते देख सभी अपराधकर्मी घने जंगल एवं पहाड़ों का फायदा उठाकर भाग निकले।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल मुठभेड़ की सूचना पर गुमला जिलाबल एवं एस०एस०बी०-32 बटालियन के अतिरिक्त बल को भेजकर इलाके को चारो तरफ से घेर लिया गया है और मुठभेड स्थल से भागे अपराकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *