राज्यों से

BSNL 4G यूजर्स के लिए VoLTE सर्विस की शुरुआत, HD कॉलिंग अब संभव

“BSNL ने VoLTE सर्विस लॉन्च कर 4G यूजर्स के लिए HD कॉलिंग को किया आसान”

BSNL ने VoLTE सर्विस अपने 4G यूजर्स के लिए लॉन्च कर दी है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी जल्द ही 4G सर्विस को कमर्शियली लॉन्च करने वाली है। बीएसएनएन ने नेटवर्क इंप्रूव करने के लिए कमर कस लिया है। कंपनी ने 50 हजार से ज्यादा नए 4G मोबाइल टावर इंस्टॉल कर दिए हैं, जिनमें से 41 हजार से ज्यादा मोबाइल टावर लाइव हो गए हैं।

4G टावर लगाए जाने की वजह से कनेक्टिविटी पहले के मुकाबले बेहतर हो गई है। 4G नेटवर्क पर HD कॉलिंग एक्टिवेट करना यूजर्स के लिए बेहद आसान हो गया है। उन्हें बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

BSNL नंबर पर HD कॉलिंग इनेबल करने के लिए सबसे पहले यूजर्स को यह ध्यान रखना होगा कि उनका सिम कार्ड अपग्रेडेड है यानी कि वो 4G/5G इनेबल्ड सिम कार्ड यूज कर रहे हैं। बीएसएनएल अपने 2G/3G सिम कार्ड यूजर्स को फ्री में 4G सिम कार्ड दे रहा है।

इसके लिए यूजर्स को अपने नजदीकी टेलीफोन एक्सचेंज या फिर कस्टमर केयर सेंटर को विजिट करना होगा। जरूरी दस्तावेज वेरिफिकेशन के बाद यूजर को फ्री में नया 4G/5G सिम कार्ड मिल जाएगा।

ऐसे करें इनेबल

अपने नंबर पर VoLTE इनेबल करने के लिए यूजर को अपने फोन के मैसेज में जाना होगा। इसके बाद 53733 पर एक SMS भेजना होगा। यूजर्स को मैसेज में ACTVOLTE टाइप करना होगा और 53733 पर भेजना होगा। मैसेज भेजने के कुछ मिनट बाद ही यूजर के नंबर पर VoLTE सर्विस एक्टिवेट हो जाएगा।

सर्विस एक्टिवेट होने के बाद यूजर के नंबर से HD कॉलिंग की जा सकेगी। हालांकि, HD कॉलिंग करने के लिए यूजर को 4G नेटवर्क वाले एरिया में रहना होगा या फिर वो अपने घर के Wi-Fi से कनेक्ट करके भी HD कॉलिंग का लाभ ले सकेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *