ताजा खबरराज्यों से सहायक शिक्षक पदों की साक्षात्कार तिथि में संशोधन January 28, 2025 sthayisanvaad “शिक्षा विभाग ने सहायक शिक्षक साक्षात्कार तिथियों में बदलाव किया” बेमेतरा जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों के सहायक शिक्षक पदों की साक्षात्कार तिथि में संशोधन किया गया है। अब साक्षात्कार बारह, तेरह और चौदह फरवरी को किए जाएंगे। Spread the love