ताजा खबरराजनीतिराज्यों से

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किशनगंज जिले को 514 करोड़ रुपए से अधिक की दी सौगात, जिले के विकास के लिए की कई बड़ी घोषणाएं

” बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के क्रम में आज किशनगंज जिले को 514.26 करोड़ रुपए की लागत वाली 235 विकासात्मक योजनाओं की सौगात दी”

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के क्रम में आज किशनगंज जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिले के महेशबथना स्थित नवनिर्मित जिला आपातकालीन प्रतिक्रिया सुविधा-सह-प्रशिक्षण केंद्र से 514.26 करोड़ रुपए की 235 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया। इनमें 151.17 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विभागों की योजनाओं का उद्घाटन तथा 363.09 करोड़ रुपए की लागत से शिलान्यास शामिल है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जिले के विकास को लेकर किए जा रहे विकासात्मक कार्यों के संबंध में संबंधित अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की।

ठाकुरगंज बाइपास के निर्माण-कार्य को जल्द शुरू करने का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के ठाकुरगंज प्रखंड की पंचायत पटेश्वरी स्थित ग्राम कटहलडांगी में प्रस्तावित ठाकुरगंज बाइपास रोड संबंधी समस्याओं का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को इस बाइपास के निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने का निर्देश दिया। बता दें कि, प्रस्तावित ठाकुरगंज बाइपास की कुल लंबाई 4.01 किलोमीटर तथा चौड़ाई 10 मीटर है। इसकी अनुमानित लागत 41.30 करोड़ रुपए है।

तालाब के चारों ओर सीढ़ीनुमा घाट बनाने का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्राम कटहलडांगी का भ्रमण कर वहां के विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया। वहां जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत निर्मित तालाब का उन्होंने निरीक्षण कर अधिकारियों को तालाब के चारों ओर सीढ़ीनुमा घाट बनाने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने इसी गांव में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच सांकेतिक चेक का वितरण किया। इसके बाद उन्होंने जीविका दीदियों से बातचीत की।

अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का सीएम ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोचाधामन के डेरामारी अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के आवासीय परिसर और शैक्षणिक परिसर के बीच 318.58 लाख रुपए की लागत से फुटओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

जिले के विकास को लेकर सीएम की बड़ी घोषणाएं

ठाकुरगंज बाइपास (कटहलडांगी से धर्मकांटा चौक तकका निर्माण।

शहरी क्षेत्र में अवस्थित रमजान नदी का गाद निकासी तथा नदी तट का सौंदर्यीकरण कार्य।

असुरा घाट और निसन्द्रा घाट के बीच कनकई नदी पर पुल का निर्माण।

बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत लौचा पंचायत और किशनगंज नगर अंतर्गत खगड़ा में पावर सब-स्टेशन का निर्माण।

किशनगंज-ठाकुरगंज पथ में महानंदा नदी पर पुल का निर्माण।

किशनगंज और पोठिया प्रखंडों में नए प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण।

केन्द्र सरकार द्वारा किशनगंज-बहादुरगंज के बीच राष्ट्रीय उच्च पथ-27 तथा 327 E को 4-लेन सड़क से जोड़ने का फैसला।

किशनगंज और पोठिया प्रखंडों में नए प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण।

केन्द्र सरकार द्वारा किशनगंज-बहादुरगंज के बीच राष्ट्रीय उच्च पथ-27 तथा 327 E को 4-लेन सड़क से जोड़ने का फैसला।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *