अदालत की अवमानना
“आजसू के केंद्रीय महासचिव और ईचागढ़ विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी रहे हरेलाल महतो गिरफ्तार *अदालत की अवमानना के तहत हुई गिरफ्तारी”
आजसू के केंद्रीय महासचिव और ईचागढ़ विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी रहे हरेलाल महतो को कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार कर लिया गया। उनके चालक मनोज मंडल को भी हिरासत में लिया गया। यह कार्रवाई तिरुलडीह थाना कांड संख्या 15/2019 और चांडिल अनुमंडलीय न्यायालय के जीआर केस नंबर 214/2021 में अदालत की अवमानना के तहत हुई।
मामला माइंस एंड मिनरल से संबंधित है। कोर्ट के समन के बावजूद हरेलाल महतो और उनके चालक पेश नहीं हुए, जिसके चलते कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
हरेलाल महतो बुधवार को बेलर के साथ अनुमंडलीय न्यायालय पहुंचे थे, लेकिन एसीजेएम रवि शंकर तिवारी ने अदालत की अवमानना को गंभीरता से लेते हुए दो दिन की न्यायिक हिरासत का आदेश दिया।
मेडिकल जांच के बाद दोनों को सरायकेला जेल भेज दिया गया है।
