राज्यों से

नेरचौक में सिलेंडर रिसाव से लगी आग: सात लोग झुलसे

“हादसे में झुलसे लोगों का विवरण”

जानकारी के अनुसार नेरचौक शहर में चाक का गोहर में दोपहर तकरीबन एक बजे राकेश कुमार के यहां ढाबे में कमर्शियल सिलेंडर में अचानक से रिसाव होने पर वहां पर कार्य कर रहे तीन कामगारों समेत दो अन्य व्यक्ति जोकि ढाबे में भोजन करने आए हुए थे आग से झुलस गए तथा वहीं दो व्यक्ति जोकि साथ लगती दुकान के बाहर धूप सेंक रहे आग की चपेट में आने पर झुलस गए।

आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल हो गया, लोगों ने बड़ी मुश्किल से जल रहे सिलेंडर पर काबू पाया। वहीं सभी घायलों को श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन सहित व्यापार मंडल अध्यक्ष अमृतपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे।

जहां पर उन्होंने ढाबे में हुए नुकसान का आकलन किया। व्यापार मंडल प्रधान अमृतपाल सिंह काका ने ढाबा संचालक राकेश कुमार को बतौर फौरी राहत पांच हजार रुपए धनराशि प्रदान की गई तथा प्रशासन से पीडि़त व्यक्तियों को सहयोग करने की अपील की है। 

घायलों की सूची

नेरचौक शहर में मंडयाली धाम ढाबे में कार्यरत जिला कांगड़ा के नगरोटा निवासी 44 वर्षीय मोहिंदर कुमार, सरकाघाट के बलद्वाड़ा निवासी 37 वर्षीय केशव राम व 25 वर्षीय संतोष कुमार तथा करसोग के पांगणा निवासी 44 वर्षीय अमरचंद गंभीर रूप से घायल होने के कारण नेरचौक स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज में उपचाराधीन हैं।

इनके अलावा सुंदरनगर विधानसभा के घिडी निवासी गिरधारी लाल तथा चाक का गोहर के स्थानीय निवासी 61 वर्षीय प्रवीण कुमार शर्मा तथा 67 वर्षीय तेज सिंह चौधरी को प्राथमिक उपचार के उपरांत अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *