ताजा खबरराजनीतिराज्यों से

उप विकास आयुक्त ने की सीएसआर समिति की बैठक

“उप विकास आयुक्त ने की सीएसआर (कंपनी सोशल रिस्पांसिबिलिटी) समिति की बैठक”

हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर गुरुवार को उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद की अध्यक्षता में  उपायुक्त सभाकक्ष में सीएसआर समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में डीडीसी इश्तियाक अहमद और डीपीओ पंकज तिवारी ने संयुक्त रूप से सीएसआर मद से क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

उन्होंने संबंधित कम्पनियों को उनके द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति तथा उनके द्वारा किए जा रहें कार्यों की सूची उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया।

बैठक में सीसीएल, अडानी इंटरप्राइजेज, एनटीपीसी, एनएमडीसी,जेडब्लूएस,ओएनजीसी, प्रभा एनर्जी के पदाधिकारियों ने डीडीसी को जनहित में अपने स्तर से किये जा रहे विकास कार्यो से अवगत कराया.बताया गया कि बच्चों को सोलर लाइट सिस्टम, आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण, स्ट्रीट लाइट,आंगनबाड़ी केंद्रों में बर्तन, डीप बोरिंग व कई सीएसआर एक्टिविटी कराई जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *