पटना में आयोजित बागवानी महोत्सव में 2 लाख लोग हुए शामिल, सबसे अधिक प्रदर्श दिखाने वालों में पूर्णिया रहा प्रथम स्थान पर
“पटना के गांधी मैदान में आयोजित तीन दिवसीय बागवानी महोत्सव का आज समापन हो गया। बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि तीन दिनों तक चले इस महोत्सव में 2 लाख लोग शामिल हुए”
पटना के गांधी मैदान में आयोजित तीन दिवसीय बागवानी महोत्सव का आज समापन हो गया। इस महोत्सव में पौधों के बिचड़ों, बीजों, मधु और मखानों सहित विभिन उत्पादों की बिक्री हुई। बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि तीन दिनों तक चले इस महोत्सव में 2 लाख लोग शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का उद्देश्य राज्य में बागवानी फसलों का अधिक से अधिक उत्पादन, प्रसंस्करण और भंडारण को बढ़ावा देने पर है। साथ ही बागवानी को बढ़ावा देकर किसानों की आमदनी को दोगुना करना भी है।
महोत्सव में 788 किसानों ने लिया भाग
बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि इस महोत्सव में 788 किसानों ने भाग लिया। किसानों के द्वारा 100 स्टॉल लगाकर 1200 से अधिक प्रदर्श दिखाए गए। उन्होंने आगे बताया कि बसे ज्यादा प्रदर्श दिखाने वालों में प्रथम स्थान पर पूर्णिया, फिर वैशाली और अन्य जिले रहे।
कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को दिया प्रशिक्षण
बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि इस महोत्सव में कृषि विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी सत्र चलाकर किसानों को बदलते वातावरण के हिसाब से खेती करने और फसलों का उत्पादन बढ़ाने का भी प्रशिक्षण दिया गया। यहां एक ही पौधे में बैंगन और टमाटर (ब्रोमेटो) को लोगों ने देखा और सराहा। इस अवसर पर कृषि विभाग के सचिव संजय अग्रवाल, विशेष सचिव वीरेंद्र प्रसाद यादव, बामेती के निदेशक धनंजय पति त्रिपाठी, उद्यान के निदेशक अभिषेक कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
