उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी में प्रदेश के खिलाड़ी अभ्यास में जुटे
“राष्ट्रीय खेल 2024 उत्तराखंड में खेलों का महाकुंभ”
प्रदेश में 28 जनवरी से शुरू हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी में प्रदेश के खिलाड़ी अभ्यास में जुटे हैं।
इसी क्रम में राज्य के सबसे ऊंचे हाई एल्टीट्यूड सेंटर राइफलमैन जसवंत सिंह स्टेडियम रांसी पौड़ी में तीन राष्ट्रीय खिलाड़ियों समेत 60 खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों के लिए अभ्यास कर रहे हैं।
जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान ने बताया कि 15 दिवसीय शिविर में खिलाड़ी दस प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रहे हैं।
राष्ट्रीय खेलों की तैयारी में जुटे नैनीताल निवासी और हैमर थ्रो खिलाड़ी वैभव जाखड़ का कहना है कि कम ऑक्सीजन लेवल में अभ्यास करने का लाभ उन्हें आगामी खेलों में मिलेगा
