खेलताजा खबरमनोरंजनराज्यों से

IND vs ENG: टी20 सीरीज़ का पहला मुक़ाबला आज कोलकाता में

“भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज़ का पहला मुक़ाबला बुधवार को कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा”

 भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज़ का पहला मुक़ाबला बुधवार को कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ यूं तो टी20 में भारत का पलड़ा भारी है,लेकिन मौजूदा समय में इंग्लैंड की टीम में कई ऐसे युवा खिलाड़ी है जो अपने दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं। 

न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में मिली हार के गम को भुलाकर अब टीम इंडिया सीमित ओवर की सीरीज़ के लिए तैयार है।

यह तैयारी इंग्लैंड के खिलाफ है जहां जंग का आगाज टी20 सीरीज से होगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ईडन गार्डेंस के मैदान पर इंग्लिश टीम के खिलाफ उतरेगी। बड़ी बात यह है कि इस मुक़ाबले में मोहम्मद शमी की वापसी होगी जो लंबे समय बाद टीम इंडिया से जुड़ेंगे।ओपनर के तौर पर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा शुरुआत दे सकते हैं।

वहीं मध्यक्रम में कप्तान के साथ साथ रिंकू सिंह और तिलक वर्मा से उम्मीद रहेगी। गेंदबाज़ी में शमी के अलावा अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *