भारत-श्रीलंका साझेदारी पर कोलंबो में पहला उच्चस्तरीय गोलमेज सम्मेलन आयोजित
“कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने शुक्रवार को आईटीसी रत्नदीपा में भारत-श्रीलंका साझेदारी पर पहले उच्चस्तरीय गोलमेज साझेदारी सम्मेलन की मेजबानी की। इस सम्मेलन ने द्विपक्षीय सहयोग को प्रगाढ़ करने संबंधी अवसरों को तलाशने की दिशा में नीति निर्माताओं, विशेषज्ञों और परामर्शदाताओं को एक मंच प्रदान किया”
कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने शुक्रवार को आईटीसी रत्नदीपा में भारत-श्रीलंका साझेदारी पर पहले उच्चस्तरीय गोलमेज साझेदारी सम्मेलन की मेजबानी की। इस सम्मेलन ने द्विपक्षीय सहयोग को प्रगाढ़ करने संबंधी अवसरों को तलाशने की दिशा में नीति निर्माताओं, विशेषज्ञों और परामर्शदाताओं को एक मंच प्रदान किया।
मुख्य चर्चाएं भू-राजनीतिक गतिशीलताओं, राजनीतिक संबंधों, परस्पर सुरक्षा और सांस्कृतिक सम्पर्कों पर केन्द्रित रहीं। विशेषज्ञों ने भौतिक ऊर्जा और डिजिटल क्षेत्रों में सम्पर्क को बढ़ावा देने और व्यापार तथा निवेश को बढ़ाने, सतत् विकास लक्ष्य को हासिल करने के लिए रणनीति भी पेश की।
उच्चायुक्त संतोष झा ने दोनों पड़ोसियो के बीच के संबंधों को सशक्त बनाने के महत्व का उल्लेख किया। प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ0 गणेश विग्नाराजा ने सत्रों को संचालित किया। इन सत्रों में स्थानीय विचारकों तथा उच्चायोग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
