राज्यों से

कन्नौज में पीएम श्री चिन्हित स्कूलों के बच्चे भारतीय दहलन अनुसंधान संस्थान का करेंगे भ्रमण

“पीएम श्री स्कूलों के छात्रों का भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान भ्रमण”

कन्नौज जिले में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जनपद स्तरीय टास्कफोर्स एवं 09 पी0एम0 श्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालयोे के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी एवं डी0सी0 को एजेंण्डा बिन्दु सही से तैयार न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य प्रगति में सुधार लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 09 पीएम श्री चिन्हित विद्यालयो के बच्चों को भारतीय दहलन अनुसंधान संस्थान कानपुर एवं आई0आई0टी कानपुर में ले जाकर ग्रुप वाइज विजिट और बच्चों से सम्बन्धित गतिविधियों से अवगत कराने को कहा।

जिससे बच्चे शिक्षा के साथ-साथ समावेशी और आनन्दमय वातावरण में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा हेतु और प्रेरित हो सकें। उन्होंने कहा कि समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, डी0सी0 एवं एस0आर0जी0 अपने-अपने कार्यशैली में सुधार लाकर बच्चो की शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सभी बिन्दुओ को गहनता से समझकर कार्याे को भलीभांति निर्वाहन करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि कम्प्यूटर में बैठकर नौकरी न करें, फील्ड में जाकर विद्यालयो का निरीक्षण करें और बच्चो/टीचरों की उपस्थित को परखें, प्रत्येक दशा में बच्चो और टीचरों की उपस्थित शत-प्रतिशत होनी चाहिये।

कार्य के प्रति शिथिलता बरतने पर कार्यवाही की जायेगी। पोर्टल में फीड की जाने वाली प्रत्येक सूचना शतप्रतिशत सही होना चाहिये। फर्जी डाटा पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *