राज्यों से

पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन

“चौकीदारों की नियुक्ति और सीसीटीवी कैमरे लगाने पर जोर”

इस दौरान कालोनियों में सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने की कड़ी में चौकीदार रखने व सीसीटीवी कैमरें लगाने पर चर्चा हुई। पुलिस अधीक्षक बद्दी विनोद धीमान के समक्ष हाउसिंग कॉलोनी और अपार्टमेंटस के पदाधिकारियों ने रिहायशी क्षेत्रों पुलिस की गश्त बढ़ाने का आग्रह कि या।

पुलिस अधीक्षक बद्दी विनोद धीमान ने हाउसिंग कॉलोनी और अपार्टमेंटस के अधिकारियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए सभी कॉलोनीयों में चौकीदारों की तैनाती करने और कॉलोनी में रहने वाले और काम करने वाले सभी प्रवासी मजदूरों की पुलिस वैरीफिकेशन करवाने के निर्देश दिए।

बैठक में एसपी बद्दी ने हाउसिंग कॉलोनी और अपार्टमेंट के सदस्यों को सुरक्षित महसूस करवाते हुए बताया कि स्थानीय पुलिस और हाउसिंग कॉलोनी के सदस्यों के बीच यह सहयोग आवासीय क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने के प्रयास में एक महत्वपूर्ण मील पत्थर साबित होगा।

एसपी ने इस दौरान सुरक्षा व निगरानी के नजरिए से निजी सीसीटीवी कैमरा अधिक से अधिक लगवाने का भी आग्रह किया। एसपी बद्दी विनोद धीमान ने हाउसिंग कॉलोनी और अपार्टमेंट के निवासियों से आग्रह किया कि अवैध नशीली दवाओं न पदार्थों का उपयोग करने वालों के बारे में जानकारी साझा करें, ताकि समाज का नासूर बन चुके नशे को जड़ से खत्म किया जा सके।

बैठक में सभी हाउसिंग कॉलोनी व अपार्टमेंट के पदाधिकारी और पुलिस कर्मियों सहित डा. श्रीकांत शर्मा, हिम जन कल्याण समिति के अध्यक्ष मनु शर्मा, मंधाला हाऊसिंग सोसायटी के अध्यक्ष हरिचंद चौधरी और मोहन लाल मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *