महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन भी रहेगी अलाव की लकड़ी की व्यवस्था
“श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए डिजिटल पहल: महाकुंभ में अलाव की लकड़ी ऑनलाइन उपलब्ध”
प्रयागराज में महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को ठंड से बचाने के उत्तर प्रदेश वन निगम ने अलाव की लकड़ी की व्यवस्था को ऑनलाइन कर दिया है।
अब सभी लकड़ी डिपो को गूगल लोकेशन के जरिए आसानी से ढूंढा जा सकता है।
फायर वुड डिपो प्रयागराज टाइप करके इन डिपो का स्थान सर्च किया जा सकता है।
डीएसएम प्रयागराज आर के चांदना ने बताया कि इसके लिए 16 डिपो स्थापित किए गए हैं। लकड़ी की कीमत 600 रुपये प्रति क्विंटल रहेगी।
