मौनी अमावस्या स्नान की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी
” सीएम योगी आज प्रयागराज में मौनी अमावस्या के स्नान की तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने महाकुम्भ मेला क्षेत्र में प्रदर्शित पुलिस गैलरी एवं संविधान गैलरी का अवलोकन किया”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज दौरे पर हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौनी अमावस्या स्नान की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ मेला क्षेत्र में प्रदर्शित पुलिस गैलरी एवं संविधान गैलरी का अवलोकन किया।
सीएम योगी ने महाकुम्भ मेला क्षेत्र में ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ODOP) के स्टाल पर प्रदर्शित उत्पादों का भी अवलोकन किया।
मौनी अमावस्या महाकुम्भ के अमृत स्नानों में प्रमुख है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दिन मौनी अमावस्या मनाई जाती है। इस बार यह संयोग 29 जनवरी को है।
महाकुम्भ के अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इसके लिए प्रशासन ने विशेष तैयारियां की है। इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी प्रयागराज पहुंचे हैं।
